Wednesday, January 13, 2016

Seventh Pay Commission recommendations to process an Empowered Committee of Secretaries approved : PIB REPORT


Seventh Pay Commission recommendations to process an Empowered Committee of Secretaries approved : PIB REPORT


EMPOWERED COMMITTEE APPROVED FOR CPC
Union Cabinet headed by Prime Minister seventh with a holistic approach Central Pay Commission (CPC) to process the recommendations of an Empowered Committee of Secretaries headed by Cabinet Secretary approved the constitution. Secretaries Rights The committee concluded in a quick, comprehensive and holistic manner, all important factors Seventh Pay Commission recommendations related to the resource will serve as a screening committee. 


सातवें केंद्रीय वेतन आयोग की अनुशंसाओं को संसाधित करने के लिए सचिवों की एक अधिकार संपन्‍न समिति के गठन को मंजूरी 


प्रधानमंत्री श्री नरेन्‍द्र मोदी की अध्‍यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने एक समग्र दृष्‍टिकोण के साथ सातवें केंद्रीय वेतन आयोग (सीपीसी) की अनुशंसाओं को संसाधित करने के लिए कैबिनेट सचिव की अध्‍यक्षता में सचिवों की एक अधिकार संपन्‍न समिति के गठन को मंजूरी दे दी। 

सचिवों की अधिकार संपन्‍न समिति एक त्‍वरित, विस्‍तृत एवं समग्र तरीके से सातवें केंद्रीय वेतन आयोग के सभी महत्‍वपूर्ण कारकों से संबंधित अनुशंसाओं का संसाधन करने के लिए एक अनुवीक्षण समिति के रूप में कार्य करेगी। 

1 comment:

Please give your valuable comments.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...